Followers Kaise Badhaye Instagram Par
नमस्कार दोस्तों..! स्वागत हैं आपका एक और नए लेख Followers Kaise Badhaye Instagram Par में हम आपको instagram par follower kaise badhaye free इसके बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले हैं | वैसे तो हमारी वेबसाइट पर आपको instagram par follower kaise badhaye इसके बारे में बहुत से लेख मिल जायेंगे पर आज का जो ये लेख हैं इसमें हम आपको बताएँगे कि आप बिना एप्प के इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर कैसे बढ़ाये सकते हो
फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इंस्टाग्राम पर 2024 | Followers Kaise Badhaye Instagram Par
वैसे तो इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर कैसे बढ़ाये इसके बहुत से तरीके हैं | पर आज में आपको Instagram Ke Follower Kaise Badhaye के कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जो आपको पहले कही और देखने को या पढने को शायद ही मिले होंगे तो चलिए जान लेते हैं
इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर बढ़ाने के 10 बहतरीन तरीके
इंस्टाग्राम पर रियल फोल्लोवेर बढ़ाना थोडा सा मुश्किल तो हैं पर देखा जाये तो इंसानों के आगे कुछ भी मुश्किल नहीं हैं वो जो चाहे कर सकते हैं | और अगर आपने ये सोच ही लिया हैं कि हमे भी अपने instagram पर फोल्लोवेर बढ़ाने हैं तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो
मेंने आपको इस लेख में इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर बढ़ाने के 10 बहतरीन तरीके बताये हैं जिनके द्वारा आप अपने Instagram Par Free Follower Badhaye सकते हो तो चलिए जान लेते हैं
#1. अपनी Niche सम्बंदित Hashtags का ज्यादा इस्तेमाल करे
#2. लगातार पोस्ट करते रहे
#3. High-Quality मोबाइल या कैमरा का इस्तेमाल करे
#4. अपनी Audience के साथ अच्छे सम्बंद बनाये
#5. दुसरो के साथ कोलैबोरेशन करे
#6. Instagram Stories का ज्यादा से ज्यादा यूज़ करे
#7. Giveaways और प्रतियोगिता होस्ट करे
#8. Instagram Reels का ज्यादा इस्तेमाल करे
#9. Instagram Analytics का इस्तेमाल करे
#10. Paid Promotion का इस्तेमाल करे
ये कुछ तरीके हैं और अब हम इनके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं
#1. अपनी Niche सम्बंदित Hashtags का ज्यादा इस्तेमाल करे
यदि दोस्तों आप अपने Instagram पर रियल फोल्लोवेर जल्दी से बढ़ाना चाहते हो तो फिर आपको अपनी NICHE से रिलेटेड पोस्ट करते रहना चाहिए और साथ में आप अपनी पोस्ट में उससे रिलेटेड hashtags भी डाल सकते हो इससे आपके अकाउंट की परफॉरमेंस जल्दी ही बूस्ट होगी और आपके अकाउंट पर फोल्लोवेर बढ़ने लगेंगे
और आपको एक बात का ध्यान जरुर से रखना हैं कि अपनी पोस्ट में 20 या 25 या कभी कभी 30 से ज्यादा hashtags का इस्तेमाल न करे क्युकी इससे आपके अकाउंट की परफॉरमेंस ख़राब हो सकती हैं
जितना जरुरी हो आप अपने हिसाब से और पोस्ट के हिसाब से hashtags डाल सकते हो | कुछ instagram ट्रेंडिंग hashtags ये रहे #followers #follow #like #followforfollowback #likes #likeforlikes #followback #instagram #likeforfollow #instagood #followme #love #f #instalike #photography #followforfollow #photooftheday #likeforlike #l #instadaily #picoftheday #fashion #comment #me #beautiful #bhfyp #smile #myself #likesforlikes #following
ये कुछ hashtags हैं जिनके द्वारा आप अपने instagram पर फोल्लोवेर्स बढ़ाये सकते हो बहुत ही जल्दी
#2. लगातार पोस्ट करते रहे
आपने instagram पर अकाउंट तो बना लिया हैं | पर आपका जब मन करे पोस्ट डाल देते हो और जब मन करे रहने देते हो ऐसे में आपके रियल फोल्लोवेर नहीं बढ़ेंगे और जो पहले से हैं वो भी आपको Unfollow कर सकते हैं
ऐसे में आपको एक बात का ध्यान रखना हैं कि डेली अपने instagram पर पोस्ट डालनी हैं | इससे आपके जो भी फोल्लोवेर्स हैं उनको ज्यादा इन्तेजार नही करना पड़ेगा आपकी पोस्ट देखने के लिए और ये एक बहुत ही सही तरीका हैं instagram पर फोल्लोवेर बढ़ाने का
और अगर आप ये कंटिन्यू रखते हो तो फिर आपके फोल्लोवेर इतनी जल्दी बढ़ेंगे की आपको पता भी नहीं चलेगा और इसके साथ साथ एक बात का और ध्यान रखना हैं और वो हैं कि आपको अपनी ऑडियंस के इंटरेस्ट को जानना हैं और जो उनको पसंद हैं वो ही डाले
#3. High-Quality मोबाइल या कैमरा का इस्तेमाल करे
जैसे की आप सभी लोगो को पता ही हैं कि instagram एक फोटो और वीडियोस शेयरिंग प्लेटफार्म हैं इसलिए आपके पास फोटोज और वीडियोस के लिए एक अच्छा मोबाइल या कैमरा होना बहुत ही जरुरी हैं | क्युकी आज के समय में लोग क्वालिटी कंटेंट देखना पसंद करते हैं
इसके साथ साथ आपको अपनी विडियो या फोटो एडिटिंग पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए ऐसा नहीं हैं कि आपके पास विडियो और फोटो शॉट करने के लिए अच्छा कैमरा तो हैं पर आपकी एडिटिंग बिलकुल भी ठीक नही हैं इसलिए आपको एडिटिंग पर भी ध्यान देना हैं और आपके यूजर्स बोरिंग नही लगनी चाहिए
यदि आप इन बातो का ध्यान रखते हो तो आपका अकाउंट बहुत ही जल्द ग्रो हो जायेगा
#4. अपनी Audience के साथ अच्छे सम्बंद बनाये
instagram par follower kaise badhaye free में अगर आप भी ये चाहते हो तो फिर आपको इस बात का बहुत ही अच्छे से पालन करना हैं और वो हैं की आपको अपनी ऑडियंस के साथ अच्छे रिलेशन बनाने हैं क्युकी अगर एक बार आपकी ऑडियंस का आपके साथ अच्छा रिलेशन बन गया तो उसके बाद आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आयेगी
अपनी ऑडियंस के साथ रिलेशन कैसे बनाये ? अगर आपको नहीं पता की ऑडियंस के साथ रिलेशन कैसे बनाते हैं तो फ़िक्र न करे क्युकी में आपको कम्पलीट बताने वाला हूँ
इसके लिए आपको बस अपने ऑडियंस के कमेंट्स का जल्दी से रिप्लाई करना हैं और अगर कोई आपके पास डीएम करके कुच्छ क्वेश्चन पूछता हैं तो आपको उसका आंसर तुरंत करना हैं और आपको वीक में एक या दो बार लाइव जरुर आना चाहिए
इससे आपके ऑडियंस को ऐसा लगेगा की ये बहुत ही सही हैं और आपके साथ उनका एक रिलेशन बन जायेगा | इस तरह से आप अपनी ऑडियंस के साथ रिलेशन बना सकते हो और अपने instagram par follower kaise badhaye without app इसके बारे में जान सकते हो
#5. दुसरो के साथ कोलैबोरेशन करे
नए लोगो या नए फोल्लोवेर्स तक पहुँचने के लिए आपको दुसरे Instagramer या जिनको हम इन्फ्लुएंस भी कहते हैं उनके साथ कोलैबोरेशन करना चाहिए इससे आप नए लोगो तक जाओगे और आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ेंगे ये एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं instagram पर फोल्लोवेर बढ़ाने का
अपनी niche से रिलेटेड लोगो के साथ कोलैबोरेशन करे
#6. ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करे
अगर आप अपने अकाउंट को जल्दी से ग्रो(बढ़ा) करना चाहते हो तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना हैं | जैसे कि आप सभी जानते ही हो कि इन्टरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता हैं इसलिए अगर आप भी जल्दी अपने पेज को बढ़ाना चाहते
ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से फाइंड करे इसके लिए आपको गूगल ट्रेंड्स या दुसरे social मीडिया का इस्तेमाल करना होगा ये करके आप ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढ सकते हो और उनको अपने instagram अकाउंट पर डाल सकते हो
इस तरह से आप अपने instagram अकाउंट को बहुत ही जल्दी बढ़ा कर सकते हो
#7. ज्यादा रील्स बनाने पर फोकस करे
आज के समय हर कोई शोर्ट वीडियोस देखना पसंद कर रहा हैं | क्युकी लोगो को बड़ी जानकारी कम समय में चाहिए और जब से tiktok आया था उसके बाद ये बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था पर tiktok के बेन होने के बाद से तो इसका क्रेज़ और भी ज्यादा बढ़ गया हैं
इंडिया में tiktok बेन होते ही Instagram ने अपनी एप्प में रील्स का फीचर ऐड कर दिया था और उसके बाद से सभी रील्स बनाने लग गए थे इसलिए अगर आप भी जल्दी से instagram पर फेमस होना चाहते हो तो आपको रील्स पर ज्यादा जोर देना चाहिए और रील्स बनानी चाहिए
आज के समय में हर कोई रील्स बना रहा हैं और फेमस भी हो रहे हैं इसलिए आपको भी रील्स बनानी चाहिए
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं: Full Information
#8. हर दिन स्टोरी लगाये
जी हाँ दोस्तों स्टोरी लगाना बहुत ही जरुरी हैं | क्युकी इसके द्वारा आपके फोल्लोवेर और आपके साथ एक रिलेशन बन जायेगा जो कि बहुत ही जरुरी हैं आपको कम से कम दिन में 3 से 4 स्टोरी तो लगानी चाहिए इसके आपके जो भी फेन हैं वो आपके साथ कनेक्ट हो जायेंगे और वो आपको अपना फ्रेंड या अपने घर के सदस्य की तरह मानेंगे
instagram स्टोरी क्या हैं ? स्टोरी एक तरह से whatsapp स्टेटस की तरह जैसे whatsapp पर स्टेटस आप अपने कांटेक्ट लिस्ट को दिखाने के लिए लगते हो उसी तरह से instagram भी आपके फोल्लोवेर्स कको दिखाने के लिए लगा सकते हो
और जैसे whatsapp id से 24 घंटे में स्टेटस हट जाता हैं उसी तरह से instagram स्टोरी भी 24 घंटे के बाद आटोमेटिक हट जाती हैं
#9. अपने Account को प्रमोट करे
आप अपने अकाउंट को प्रमोट भी कर सकते हो और प्रमोट करने का ये मतलब नही हैं की आपको बस ads के द्वारा या पेड तरीके से नहीं बल्कि आप फ्री में भी अपने अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो वो कैसे करना हैं
इसके लिए आप Other Social Media प्लेटफार्म का यूज़ करके अपने instagram अकाउंट को फ्री में प्रमोट करे सकते हो और Followers Kaise Badhaye Instagram Par इसके बारे में जान सकते हो
जैसे कि अगर आपका youtube चैनल हैं तो आप अपनी वीडियोस में अपने instagram का लिंक दे सकते हो और अपने विएवेर्स को बोल सकते हो की आप हमे instagram पर भी पर भी फॉलो कर सकते हो
और इसी तरह से फेसबुक पर भी आप अपने फोल्लोवेर्स को बोल सकते हो और जितने भी आपके social मीडिया अकाउंट हैं उन पर भी आप इस तरह से
#10. अपने अकाउंट के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहे
हा दोस्तों ये बात सही हैं की आपको अपने अकाउंट के साथ एक्सपेरीमेंट करते रहना चाहिए जब तक वो ग्रो नही हो जाता और अब आप सोच रहे होंगे की ये एक्सपेरिमेंट क्या हैं और इसको अपने अकाउंट पर कैसे एक्सपेरिमेंटल करना हैं चलिए जान लेते हैं
जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाते हो और यहाँ पर पोस्ट डालते हो पर आपकी कोई भी पोस्ट अभी तक वायरल नही हुई हैं तो आपको इस तरीके को जरुर से अपनाना चाहिए इसमें अपने अकाउंट पर आपको अलग अलग तरीके की पोस्ट डालनी होगी जैसे कि अगर आप अपने instagram पर फैक्ट्स के ऊपर विडियो या पोस्ट डालते हो तो अब आपको इसमें टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट करनी हैं और मोटिवेशन एडिटिंग सोंग्स आदि डाल कर देखने चाहिए
इससे आपको पता चल जायेगा की आपके ऑडियंस को किस तरह का कंटेंट चाहिए और आप आगे से उसी तरह का कंटेंट डालना शुरू कर दे
इससे आपके फोल्लोवेर्स बहुत ही जल्दी बढ़ेंगे और आपकी पोस्ट भी वायरल हो सकती हैं या वायरल होने के पुरे पुरे चांस होते हैं
Conclusion(आपने क्या सिखा )
दोस्तों..आज के इस लेख Followers Kaise Badhaye Instagram Par में हमने आपको बताया हैं कि आप अपने Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App के और अगर आपको भी अपने instagram पर रियल फोल्लोवेर बढ़ाने हैं तो फिर आपको इस लेख को कम्पलीट पढना हैं | एक बार में अगर आपकी समझ नही आता हैं तो दुबारा पढ़े