How To Write Acknowledgement In Hindi: दोस्तो, हम सभी जानते है की acknowledgement क्या होता है लेकिन जब लिखने की बात आती है तब इधर-उधर खोजने लगते है।
आज आप यहां जानोगे की acknowledgement का सही format और how to write acknowledgement in hindi.
acknowledgement कैसे लिखे यह जानने से पहले हम थोड़ा acknowledgement का सही मतलब जान लेते है।
acknowledgement meaning in hindi
आभार के अंतर्गत हम उन-उन लोगो का आभार(Thank you) कहते है जिसने यह project करने में हमारी मदद की है।
अब सवाल आता है की project में हमारी कोन कोन मदद करता है उसके आधार पर हम how to write acknowledgement in hindi लिखेंगे।
अध्यापक/अध्यापिका, माता-पिता, हमारे वर्ग के सहपाठी, पुस्तकालय के किताब और प्रिंसिपल यह सब वो है जो हमे कही न कही acknowledgement लिखने में मदद करते है और उनको हम यहां पर आभार व्यक्त करते है।
acknowledgement बनाते समय किन किन बातों को ध्यान में रखे
- जितना हो सके अपने लेख को कम शब्द में लिखे और महत्व पूर्ण बाते को ही लिखे।
- जिसका आभार व्यक्त करना है उसके बरेमे अधिक न लिखे।
- सभी का आभार व्यक्त न लिखे जिनका अधिक(विशेष) योगदान है उनको ही लिखे।
- आप जिस भी कागज(पुष्ट) में लिख रहे है उनको थोड़ा-बहुत अच्छा दिखाने के लिए आकर्षित बना सकते है।
अब हम how to write acknowledgement in hindi के कुछ सही format को देखते है।
how to write acknowledgement in hindi
=> में जयेश{आपका नाम} 7 {कक्षा का नंबर} कक्षा का विद्यार्थी/विद्यार्थिनी हु।में अपना आभार तथा आदर प्रकट करना चाहता हु अपनी प्रधानाचार्य राहुल{ प्रधानाचार्य का नाम} तथा अध्यापक/अध्यापिका रमेश {अध्यापक का नाम} को जिन्हो ने मुझे यह project name पर कार्य करने का अवसर प्रदान किया।
इस project को बनाते समय मुझे कुछ अन्य बाते का भी ज्ञान प्राप्त हुआ।
इसके साथ में अपने माता-पिता, मेरे सहयोगी मित्र और सहपाठी का भी आभार प्रकट करना चाहूंगा/चाहूंगी जिसने मुझे यह प्रोजेक्ट को समय मर्यादा में पूर्ण करने में मदद की।यह प्रोजेक्ट को करने का मेरा उद्देश्य सिर्फ अंक प्राप्त करना नही बल्कि ज्ञान प्राप्त करना भी था।
अतः में सभी को धन्यवाद.
how to write acknowledgement hindi project in hindi
=> में राजू{आपका नाम} अपने {शिक्षक/शिक्षिका का नाम} गीता को धन्यवाद देना चाहूंगा कि मुझे यह प्रोजेक्ट मेरा गांव { project name} के लिया योग्य माना।
में अपने अध्यापक के साथ ही मेरे उन लोगो को भी धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने यह project को करने में मेरी विशेष रूप से मदद की है।
में मेरे दोस्तो, माता-पिता, अध्यापक, और प्रिंसिपल का विशेष रूप से आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने यह प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में अंत तक सहयोग किया।
मुझे यह प्रोजेक्ट करके सिर्फ अपने नंबर बढ़ाना नही बल्कि मुझे ज्ञान प्राप्त भी हुआ।
How to write acknowledgement format
How to write acknowledgement format |
ऊपर वाले formate को देखिए यहां आप चाहे तो बॉर्डर में अपने हिसाब से बढ़िया डिजाइन कर सकते है।
यहां जो खाली लाइन बनाई है वहां आप अपने acknowledgement के विषय पर लिख सकते है।
Internship Kya Hota Hai
Samas In Hindi:– समास के भेद, परिभाषा, और उदाहरण
school के लिए एकनॉलेजमेंट project in hindi
=> में राजेश{आपका नाम} अपने अध्यापक/अध्यापिका श्री मुकेशभाई को बेहद सादगी से आभार व्यक्त करना चाहता हु, क्युकी ऐसे प्रोजेक्ट का मुझे हिस्सा बनाया और मुझे सीखने का मोका प्रदान किया।
इसके अलावा में विशेष रूप से मेरे इस प्रोजेक्ट में सहयोगी माता-पिता,मेरे दोस्त और मेरे साथ अभ्यास करते मेरे सहपाठी का धन्यवाद करना चाहूंगा।
यह प्रोजेक्ट के दरमियान मुझे बहुत कुछ नया जानने का अवसर मिल और में फिर से एक बार सभी को धन्यवाद करना चाहूंगा।