IMEI Number Kaise Nikale | किसी भी मोबाइल का IMEI Number कैसे देख 2024

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख IMEI Number Kaise Nikale में हम आपको imei number के बारे में बताएँगे. इसके साथ ही हम हम आपको ये भी बताएँगे कि imei नंबर कैसे निकले. imei नंबर के बारे में जानने के लिए हमारी इस पोस्ट IMEI Number Kaise Nikale को अंत तक पढ़े.

किसी भी फ़ोन का IMEI Number Kaise Nikale:

imei number kaise nikale

IMEI Number Kaise Nikale Imei नंबर फ़ोन लेने वाले और फ़ोन बेचने वाले दोनों के लिए जानना जरूरी है. आप जब भी नया फ़ोन खरीदते है या पुराने फ़ोन को सेल करते है तब आपको अपने फ़ोन के imei नंबर कि जरूरत पढेगी.

IMEI की फ़उल फॉर्म International Mobile Equipment Identify होती है.यह एक uniqe नंबर होता है जो फ़ोन खरीदने वाले को दिया जाता है.यदि आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाता है तो आप imei नंबर कि सहायता से अपने फ़ोन को खोज सकते है. जब आपका फ़ोन खो जाता है तब आपको FIR रजिस्टर करवानी होती है. FIR में आपको अपना imei नंबर बताना होता है. आप इस आप्शन को खाली नही छोड़ सकते है. imei नंबर के द्वारा पुलिस आपके मोबाइल को ब्लाक कर देगी.

imei का रिलेशन सिम स्लॉट से होता है. ड्यूल सिम वाले फ़ोन में दो imei नंबर होते है. इस प्रकार इमरजेंसी के समय यह नंबर अहम् हो जाता है. निमं तरीको से आप अपने फ़ोन का imei नंबर जान सकते है.

  1. इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर *#06# डायल करना होगा.
  2. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर imei नंबर डिस्प्ले होगा . आप इससे लिख कर रख ले.
  3. अगर आपके पास iphone है तो इसमें back pannel पर इसका imei नंबर लिखा हुआ होता है आप वंहा से इसे नोट कर सकते है.
  4. एंड्राइड फ़ोन का imei नंबर जानने के लिए आप सेटिंग्स में जाए और अबाउट पर क्लिक करे. इसके बाद आप imei पर स्टेटस नो कि जानकारी मिल जाएगी.
  5. हर फ़ोन के बॉक्स या बिल पर उसका imei नंबर होता है आप वंहा से भी देख सकते है.
  6. यदि आपके पास बिल या बॉक्स नही है तब भी आपको घबराने की जरूरत नही है . इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएँगे जिनके द्वारा आप imei नंबर को जान सकते है.
  • इसके लिए आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में प्रयोग किये गये गूगल id के माध्यम से गूगल डैशबोर्ड पर login करे.
  • ग्रीन रोबोट logo के बाद लिखे एंड्राइड पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके सामने उन device कि लिस्ट आ जाएगी जो आपकी गूगल id के साथ रजिस्टर्ड है. यही पर आपको अपना imei नंबर भी देखने को मिलेगा.

EMI Meaning in Hindi | EMI का मतलब हिंदी में जानिये

2024 में Youtuber Kaise Bane

निष्कर्स:

दोस्तों आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट IMEI Number Kaise Nikale आपको पसंद आई होगी जिसमे हमने आपको imei नंबर के बारे में बताया है.इसके द्वारा आप अपने खोये हुए फ़ोन को दोबारा पा सकते है. इसके सभी स्टेप्स का हमने ऊपर वर्णन कर दिया है. आप अपने फ़ोन के imei नंबर का पता लगाने के लिए हमारे बीद्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे.

Leave a Comment