My Tools Town: क्या आपने कोई ऐसा वीडियो देखा है जो आपके YouTube चैनल को मुफ़्त सब्सक्राइबर और लाइक के साथ बढ़ावा देने के लिए जादुई समाधान पेश करने का दावा करता हो? यदि हां, तो संभवतः आप My Tools Town के साथ काम कर रहे हैं। यह वेबसाइट तत्काल लोकप्रियता का वादा करती है, लेकिन इससे पहले कि आप इसमें शामिल हों, आइए गहराई से देखें और देखें कि क्या इन दावों में दम है।
इसके लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल लास्ट तक पढना होगा और हर स्टेप्स को बढे ही ध्यान से पढना होगा उसके बाद ही आपको पता लग पायेगा की ये My Tools Town वेबसाइट सब्सक्राइबर देता हैं या फिर आपको बहकता हैं तो चलिए गहराई से जानते हैं
धोखाधड़ी का उजागर करना -My Tools Town
रियल व्यूज की पेशकश करने के बजाये My Tools Town नकली व्यूज देता हैं | इसका मतलब ये हैं की वो आपके सब्सक्राइबर ,व्यूज और लाइक्स बढाने के लिए आटोमेटिक bot या अन्य तरीको का उपयोग करता हैं और इस तरह से आपको फेक व्यूज और लाइक्स मिलते हैं | free के सब्सक्राइबर आपको लुभा सकते हैं पर ये केवल खाली डब्बे की तरह हैं जो दिखते तो हैं पर होते नही क्युकी ये आपके वीडियोस को देखने लाइक करने और कमेंट करने में कोई दिलचस्पी नही रखते जो की youtube के खिलाफ हैं | इस तरह के टूल्स से आपको बचना चाहिए
सही दावा या कुछ खतरा
My Tools Town अपने users को free के सब्सक्राइबर और लाइक्स देने के बरने लुभाता हैं | और इनकी वेबसाइट दावा करती हैं की आप यहाँ से कुच्छ ही क्लिक्स में अपने सुब्स्क्रिबेर्स को बढ़ा सकते हैं और साथ में लाइक्स भी आज की ये पोस्ट इसी पर आधारित हैं हम इस वेबसाइट के काले चिठे खोलने वाले हैं आपसे निवेधन हैं की इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े उसके बाद ही इसका लाभ आपको मिलेगा
नकली इंगेजमेंट का सहारा लेना
यहाँ निचे हमने आपको बताया हैं की फेक इंगेजमेंट आपके youtube चैनल को नुकशान कैसे पहुंचाते हैं,तो चलिए देखते हैं
दर्शको का विश्वास टूटना: आज के दर्शक आसानी से पहचान सकते हैं की आपके कंटेट में कोई दम नही हैं बस आपने उनको यहाँ पर फाॅर्स से बिठा रखा हैं और आपके साथ उनका कोई जुडाव नही हैं इसलिए वो आपको unsubcribe कर देते हैं और इससे आपके चैनल को नुकशान पहुँचता हैं
चैनल की ग्रोथ को नुकशान: YouTube आपके चैनल पर आये हुए सब्सक्राइबर और व्यूज को पहचान लेता हैं की ये नकली है और दूसरा वो देखता हैं की इतने सब्सक्राइबर हैं पर व्यूज या लाइक्स नही आ रहे हैं तो फिर वो आपकी वीडियोस को आगे रेकोम्मेंट नही करता और आपके चैनल की ग्रोथ रुक जाती हैं
YouTube पोलिसी के खिलाफ: My Tools Town जैसे सेवाओ का इस्तेमाल करना youtube के टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ है इससे आपका चैनल हमेशा के लिए बंद भी हो सकता हैं
www.Technicaldhirajk.com Free Instagram Followers
प्रचार का नही आर्गेनिक का सहारा
यदि आपको youtube पर सही और आर्गेनिक सफलता पानी हैं तो फिर आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी क्युकी बिना मेहनत के कुच्छ नही हैं और अच्छा कंटेंट पब्लिश करना होगा इंगेजमेंट बढानी होगी और दुसरो के साथ सहयोग भी करना होगा उसके बाद आपको वास्तविक सफलता मिलेगी कुच्छ तरीके हमने बताये हैं जिनका उपयोग करके आप वास्तविक सफलता पा सकते हैं, चलिए in पर चर्चा करते हैं
अच्छी क्वालिटी का कंटेंट पब्लिश करे: सबसे ज्यादा तो आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना हैं आपका कंटेंट वैल्युएबल और engage वाला होना चाहीये तभी आपको youtube पर वास्तविक सफलता मिलेगी कंटेंट ही आपकी सफलता का राजा हैं
वीडियोस में कीवर्ड का इस्तेमाल : यदि आप ऐसे ही वीडियोस पब्लिश कर देते हैं तो ऐसा नही करना हैं आपको अपनी वीडियोस में अच्छे से टाइटल ,Description और टैग्स का उपयोग करना हैं उसके बाद ही आपको वीडियोस ज्यादा से ज्यादा लोगो के सामने जाएगी और व्यूज आने की सम्भावना भी बढ़ जाएगी
वीडियोस शेयर करे : आपको अपने चैनल को प्रमोट करना हैं इसके लिए आप अपनी वीडियोस को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो और यहाँ से व्यूज ले सकते हैं जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम और व्हाट्सएप in सबके द्वारा आप अपने वीडियोस को प्रमोट कर सकते हैं
टार्गेटेड एड्स चलाये : कालडी ग्रो करना हैं और वो भी आर्गेनिक तरीके से तो फिर आप टार्गेटेड एड्स चला सकते हो इससे भी आपको बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलेगा और आपका चैनल जल्दी ग्रो हो जायेगा
ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट: ये भी सबसे जरुरी हैं की आपको अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट रहना हैं जैसे वो कमेंट करते हैं तो आपको उनका रिप्लाई करना हैं या वो आपसे डीएम पर कुच्छ पूछते हैं तो उसके भी जवाब आपको देना हैं इससे आपकी ऑडियंस आपके साथ जुडाव महशुस करेगी
Captions For Instagram Posts !
निष्कर्ष:My Tools Town
my tools town के free सब्सक्राइबर और लाइक्स की पेशकश एक जाल में फसा सकती हैं | इस तरह की सर्विस का इस्तेमाल करने से आपके चैनल को नुकशान पहुँचता हैं और यहाँ से आपका चैनल banned भी हो सकता हैं इसलिए आपको इस तरह के टूल्स का उपयोग करने के बजाये अपने कंटेंट पर ध्यान देना हैं क्युकी ये आपका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं