क्या आपने भी एक वायरल विडियो देखा हैं जिसमे ये दावा किया जा रहा हैं की आपको बस अपने इन्स्त्गाराम अकाउंट का यूजरनाम लिखना हैं Zefoy .com में और आपको free में फोल्लोवेर्स मिल जायेंगे ये सुनने में तो बहुत अच्छा लगता हैं क्या ये सच हैं? आज का ये लेख इसी पर आधारित हैं में आपको Zefoy .com की गहराईयों तक लेकर जाऊंगा तो चलिए जानते हैं
Zefoy .com – Free Instagram Followers का वादा?
Zefoy .com – Free Instagram Followers देने का वादा करती हैं और आपको यहाँ पर बस अपने instagram का यूजरनाम लिखना हैं और गेट फोल्लोवेर्स वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद आपको फोल्लोवेर्स मिल जायेगे ये सुनने में कितना आकर्षक लगता हैं और इसके बहकावे में लोग आ भी जाते हैं फिर इस वेबसाइट पर चले जाते हैं और अपना यूजरनाम लिख कर गेट फोल्लोवेर्स वाले बटन पर जैसे ही क्लिक करते हैं तो उनको कुच्छ नही मिलता हैं
Zefoy .com Free फोल्लोवेर्स की दूसरी साइड
फ्री फोल्लोवेर्स की पेशकश आपको आकर्षित कर सकती हैं पर Zefoy .com के साथ फोल्लोवेर्स बढाने के कुच्छ नुकशान(खतरे)भी हैं जो आपको मैंने बताये हैं
- नकली फोल्लोवेर्स:Zefoy .com के दवारा बढ़ाये गए फोल्लोवेर्स नकली होते हैं ये आटोमेटिक या फिर फेक अकाउंट के दरार आपके अकाउंट पर भेजे जाते हैं या फिर हम कह सकते हैं की ये bot के द्वारा बढ़ाये गए फोल्लोवेर्स होते हैं
- अकाउंट बंद: यदि आप इस तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने instagram अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढाते हैं तो आपका अकाउंट बंद भी किया जा सकता हैं क्युकी ये फोल्लोवेर्स आपके अकाउंट के साथ कोई भी इंगेजमेंट नही करते और इस तरह से बढ़ाये गए फोल्लोवेर्स instagram के रूल के खिलाफ होते हैं जिस वजह से आपका अकाउंट बंद हो सकता हैं
- प्रतिष्ठा को नुकसान: इस तरह के फोल्लोवेर्स आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं क्युकी आपके अकाउंट पर फेक फोल्लोवेर्स की संख्या तो अभूत बढ़ी हो जाती हैं पर उनमे से आपके साथ कोई भी engage नही करता जिससे आपने फोल्लोवेर्स में आपकी इमेज ख़राब होती हैं
- आपके साथ जुडाव नही: देखने में तो आपकी प्रोफाइल पर लाखो में फोल्लोवेर्स हो जाते हैं पर उनमे से आपकी पोस्ट पर कोई भी लाइक्स कमेंट्स या फिर व्यू नही करता जिससे आप demotivate हो जाते हो और instagram पर काम करना बंद कर देते हो
Cgfreejob .in – Call History झूठ या सच?
प्रचार के पीछे का सच-Zefoy .com
क्या ये Zefoy .com वैद हैं तो इसका जवाब हैं नही,क्युकी जैसा ये वादा करती हैं वैसा काम कुच्छ भी नही करती ये आपको कहती हैं की यहाँ से free और रियल फोल्लोवेर्स आपको मिलेंगे free तो मिलते हैं पर रियल नही इस लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले आपको दो बार सोच लेना चाहिए
असली फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये?
यदि आप भी अपने instagram अकाउंट पर असली फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते हैं तो मैंने आपके लिए निचे कुच्छ बहतरीन तरीके बताये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने instagram पर फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं और ये फोल्लोवेर्स ऐसे होंगे जो आपकी पोस्ट को लिखे भी करेंगे और शेयर भी तो चलिए देरी न करते हुई जान लेते हैं उन तरीको के बारे में
Optimize your Instagram profile
अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को अच्छी तरह से समीक्षा करें और इसे संपूर्ण और आकर्षक बनाने के लिए अपनी जानकारी को अपडेट करें। प्रोफाइल फ़ोटो और यूज़रनेम को आकर्षक बनाने के लिए मेहनत करें और लिंक अपडेट करें जो आपके विचारकों और व्यापार से जुड़ा हो। और अपने अकाउंट को प्रोफेसनल बनाए रखे | जिसके की यह न लगे की यह एक फेक अकाउंट हो |
Create high-quality content
उच्च गुणवत्ता का content बनाने के लिए अपनी तस्वीरों को और वीडियोज़ को ध्यान से चुनें। उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियोज़ अधिक लोगों को आकर्षित करेंगी और आपको अधिक फॉलोअर्स प्राप्त होंगे।
Use relevant hashtags
Instagram par followers kaise badaye हैशटैग का उपयोग करने से अधिक लोग आपकी पोस्ट को देखेंगे। यह आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को विशेषता और पहुँचता देता है। अपने पोस्ट के लिए संबंधित और प्रमुख हैशटैग चुनें और ज्यादा से ज्यादा पोस्ट्स को देखने वाले उपयोगकर्ताओं को लक्षित करें।
Engage with your audience
अपने फॉलोअर्स के साथ संवाद में रहें और उनके कमेंट्स और संदेशों का उत्तर दें। इससे आप उनका ध्यान आकर्षित करेंगे और वे आपको और अधिक पसंद करेंगे।
Collaborate with influencers
इंस्टाग्राम पर प्रमुख व्यक्तित्वों के साथ सहयोग करने से आप उनके फॉलोअर्स को भी प्राप्त कर सकते हैं। साझा करने और एक-दूसरे के साथ सम्पर्क में रहने के माध्यम से आप अधिक दृश्य और फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।
Run Instagram contests and giveaways
इंस्टाग्राम पर प्रतियोगिता आयोजित करें और उपहार वितरित करें। यह आपके फॉलोअर्स को आपके खाते के बारे में ज्यादा जानने और आपके साथ संबंधित होने के लिए प्रेरित करेगा।
Consistency and Engagement
Post consistently
नियमित रूप से पोस्ट करें ताकि आपके फॉलोअर्स जानें कि आप सक्रिय हैं और आपका खाता अद्यतित रहता है। निरंतरता और स्थिरता के साथ, आप अपने फॉलोअर्स को एक साथ बांध सकते हैं और उन्हें विश्वास दिला सकते हैं।
Interact with your followers
अपने फॉलोअर्स के साथ संवाद करें, उनके पोस्ट्स को पसंद करें और उनके संदेशों का उत्तर दें। यह आपकी सामरिकता को दिखाएगा और आपके फॉलोअर्स को आपके साथ जुड़े रहने का एहसास दिलाएगा।
Likedrom.com – Free Instagram Followers & Likes Hype Or Real?
आखिरी शब्द : Zefoy .com
आज के इस लेख में सामने एक और वेबसाइट का पर्दा फास किया हैं जिसका नाम हैं Zefoy .com ये वेबसाइट free में फोल्लोवेर्स बढाने का वादा करती हैं पर आपको फोल्लोवेर्स देती नहीं हैं और साथ में हमने आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताये हैं जिन्कोई मदद से आप अपने instagram पर असली फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं जो आपके हमेशा काम आयेंगे
याद रखे: शॉर्टकट तरीके से बढ़ाये गए फोल्लोवेर्स बस थोड़े टाइम के होते हैं और लॉन्ग टर्म में बढ़ाये गए लॉन्ग टर्म तक रहते हैं इसलिए आपको शॉर्टकट को छोड़ कर लॉन्ग टर्म की तरफ चलना चाहिए